नमस्ते दोस्तों , घर बैठे स्वयं अपने मोबाइल के द्वारा अपने खेतों या प्लाट/भू खंड का सीमांकन कैसे करें। मित्रो..घर बैठे हम अपने किसी खेत को किस प्रकार नाप सकते है।इसके बारे में discuss करेंगे। दोस्तों यदि आप अपने खेत के रकबे को घर बैठे नापना चाहते हैं या जानना चाहते हैं कि अमुक खेत पर मेरा कब्जा खेत के रकवे के अनुसार है या नही है तो आपको अपने मोबाइल पर एक app google play store से डाउनलोड करनी होगी।जिसकी मदद से आप अपने खेत/प्लाट/भू खंड के क्षेत्रफल को घर बैठे ही नाप सकते हैं। 1-इसके लिए आप अपने गूगल प्ले स्टोर से field area measure free नाम की app डाउनलोड कर लें। 2-app को open करें। 3-app में दिख रहे लाल गोले में बने + के चिन्ह को tap करे। 4-area ऑप्शन का चयन करें। 5-मैन्युअल को सेलेक्ट करें। 6-अब जिस खेत/प्लाट/भू खंड को नापना चाहते हैं उसको अपनी मोबाइल स्क्रीन पर gps के माध्यम से पहुचे। उस खेत के चारों कोनों तिमेढ़ों आदि को खेत के आकार अनुसार tap कर के एरिया कवर करें। 7-ऐसा करने पर ऊपर लाल पट्टी में आपको आरे की इकाई(a) में कवर किये गए एरिया का measure किया हुआ कुल रकवा दि...
mpbhuabhilekh.blogspot.com
Short Sweet Simple way to give info about land records rights n process in revenue depatments. #read_to_be_knowledgeble