नमस्ते दोस्तों ,
1-इसके लिए आप अपने गूगल प्ले स्टोर से field area measure free नाम की app डाउनलोड कर लें।
2-app को open करें।
3-app में दिख रहे लाल गोले में बने + के चिन्ह को tap करे।
4-area ऑप्शन का चयन करें।
5-मैन्युअल को सेलेक्ट करें।
6-अब जिस खेत/प्लाट/भू खंड को नापना चाहते हैं उसको अपनी मोबाइल स्क्रीन पर gps के माध्यम से पहुचे।
यदि आपको ब्लॉग पोस्ट की जानकारी पसंद आई तो नीचे comment करें share करें.हमे फॉलो करें। Thanks For Reading :)
घर बैठे स्वयं अपने मोबाइल के द्वारा अपने खेतों या प्लाट/भू खंड का सीमांकन कैसे करें।
मित्रो..घर बैठे हम अपने किसी खेत को किस प्रकार नाप सकते है।इसके बारे में discuss करेंगे।
दोस्तों यदि आप अपने खेत के रकबे को घर बैठे नापना चाहते हैं या जानना चाहते हैं कि अमुक खेत पर मेरा कब्जा खेत के रकवे के अनुसार है या नही है तो आपको अपने मोबाइल पर एक app google play store से डाउनलोड करनी होगी।जिसकी मदद से आप अपने खेत/प्लाट/भू खंड के क्षेत्रफल को घर बैठे ही नाप सकते हैं।
1-इसके लिए आप अपने गूगल प्ले स्टोर से field area measure free नाम की app डाउनलोड कर लें।
2-app को open करें।
3-app में दिख रहे लाल गोले में बने + के चिन्ह को tap करे।
4-area ऑप्शन का चयन करें।
5-मैन्युअल को सेलेक्ट करें।
6-अब जिस खेत/प्लाट/भू खंड को नापना चाहते हैं उसको अपनी मोबाइल स्क्रीन पर gps के माध्यम से पहुचे।
उस खेत के चारों कोनों तिमेढ़ों आदि को खेत के आकार अनुसार tap कर के एरिया कवर करें।
7-ऐसा करने पर ऊपर लाल पट्टी में आपको आरे की इकाई(a) में कवर किये गए एरिया का measure किया हुआ कुल रकवा दिखाई देगा।इकाई को आप अन्य इकाई में भी बदल सकते हैं।
7-ऐसा करने पर ऊपर लाल पट्टी में आपको आरे की इकाई(a) में कवर किये गए एरिया का measure किया हुआ कुल रकवा दिखाई देगा।इकाई को आप अन्य इकाई में भी बदल सकते हैं।
नोट-आप डबल टोपी वाले चिन्ह पर tap कर satelite ऑप्शन का चयन अवश्य कर लें।
इस प्रकार आप घर बैठे ही अपने मोबाइल में अमुक खेत पर पहुचकर उक्त बिंदुवार प्रक्रिया के माध्यम से खेत का सीमांकन कर सकते हैं।
या फिर आप अमुक खेत पर पहुंचकर भी प्रक्रिया को फॉलो कर के उस खेत का रकबा मालूम कर सकते हैं।
अपितु यह वैधानिक प्रक्रिया नही है किंतु इसके द्वारा आप अपने खेतों के रकबे या कब्जे संबंधी समस्याओं के बारे में जान सकते हैं साथ ही छोटे मोटे विवाद आपस मे मिलबेठकर निपटा सकते हैं जिससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होती है।
इस प्रकार आप घर बैठे ही अपने मोबाइल में अमुक खेत पर पहुचकर उक्त बिंदुवार प्रक्रिया के माध्यम से खेत का सीमांकन कर सकते हैं।
या फिर आप अमुक खेत पर पहुंचकर भी प्रक्रिया को फॉलो कर के उस खेत का रकबा मालूम कर सकते हैं।
अपितु यह वैधानिक प्रक्रिया नही है किंतु इसके द्वारा आप अपने खेतों के रकबे या कब्जे संबंधी समस्याओं के बारे में जान सकते हैं साथ ही छोटे मोटे विवाद आपस मे मिलबेठकर निपटा सकते हैं जिससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होती है।
किसी भी प्रकार के राजस्व कार्य के online/offline सपोर्ट या अडवाइज हेतु हमे फेसबुक के revenue dept,mp govt. को फॉलो कर सकते हैं।
आशा है आपको पोस्ट पसंद आई होगी,पोस्ट एवम पेज दोनों को लाइक करना न भूले।
धन्यवाद।
धन्यवाद।
यदि आपको ब्लॉग पोस्ट की जानकारी पसंद आई तो नीचे comment करें share करें.हमे फॉलो करें। Thanks For Reading :)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें