how to apply online for land demarcation?ऑनलाइन आवेदन कैसे करे।सीमांकन के लिए आवेदन।खसरा प्रतिलिपि कैसे प्राप्त करे।
ऑनलाइन अपनी जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन कैसे लगाए?How to apply online for land demarcation ?
#ReadToday
#Revanue_service
#ReadToday
#Revanue_service
नमस्कार दोस्तों..आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे हम घर से अपनी जमीन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
दोस्तों ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको जिन 3 दस्तावेजो की आवश्यकता होगी वह है-
दोस्तों ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको जिन 3 दस्तावेजो की आवश्यकता होगी वह है-
1) खसरा 2) चालान 3) ऑफलाइन आवेदन फॉर्म
1)सबसे पहले खसरा कैसे ऑनलाइन प्राप्त करना है यह देख लेते हैं।इसके लिए हमे अपने क्षेत्र की mponline shop पर जिस भी खेत का सीमांकन कराना है उस खसरा की डिजिटली साइंड कॉपी प्राप्त हो जायेगी।
आगे दी गयी लिंक से आप खसरा की सत्ययापित प्हरति प्राप्त कर सकते हैं
MPONLINE Portal |
घर से भी हम खसरा की सत्यापित प्रतिलिपि हेतु हम mpbhulekh.gov.in के पब्लिक यूजर पोर्टल से भी भुगतान उपरांत प्राप्त कर सकते हैं।किन्तु उसके लिए आपको पहले पोर्टल अपनी यूजर id बनानी होगी जो कि 1 टाइम consuming प्रोसेस है
शासन द्वारा खसरा अभिलेख प्रतिलिपि के प्रथम पृष्ठ के लिए 30 रु एवं शेष पृष्ठ के लिए 15 रु प्रति पेज निर्धारित किये गए हैं जिसे भुगतान कर हम डिजिटली साइंड प्रतिलिपि प्राप्त कर सकते हैं।
शासन द्वारा खसरा अभिलेख प्रतिलिपि के प्रथम पृष्ठ के लिए 30 रु एवं शेष पृष्ठ के लिए 15 रु प्रति पेज निर्धारित किये गए हैं जिसे भुगतान कर हम डिजिटली साइंड प्रतिलिपि प्राप्त कर सकते हैं।
2)चालान के लिए हमे अपने लैपटॉप के ब्राउज़र में mptreasury गूगल सर्च करना है।
प्राप्त प्रथम परिणाम में ही आपको cyber treasury ऑप्शन दिखाई पड़ेगा।
Cyber treasury के revenue ऑप्शन पर क्लिक करना है।
ओपन हुए फॉर्म में आपको दी गयी field जैसे office name,Depositor name, adress, amount(50 रु प्रति सीमांकन हेतु खसरा no)भरना है साथ ही हेड आपको बहुत ही ध्यान से चयन करना है 0029 वाला हेड चुनना है।बैंक सेलेक्ट कर पेमेंट करना है और रसीद का प्रिंट निकाल कर रख लेना है।
प्राप्त प्रथम परिणाम में ही आपको cyber treasury ऑप्शन दिखाई पड़ेगा।
Cyber treasury के revenue ऑप्शन पर क्लिक करना है।
ओपन हुए फॉर्म में आपको दी गयी field जैसे office name,Depositor name, adress, amount(50 रु प्रति सीमांकन हेतु खसरा no)भरना है साथ ही हेड आपको बहुत ही ध्यान से चयन करना है 0029 वाला हेड चुनना है।बैंक सेलेक्ट कर पेमेंट करना है और रसीद का प्रिंट निकाल कर रख लेना है।
MP Treasury Portal |
3)सीमांकन का offline आवेदन आपको अपनी तहसील में ही किसी भी दुकान पर उपलब्ध हो जायेगा जिसमे आपको खसरा रकबा चालान दिनांक आदि भरकर तैयार कर लेना है।
ये तीनो चीज़े हो जाने के बाद आपको गूगल सर्च में rcms डालना है।प्राप्त प्रथम परिणाम rcms.mp.gov.in पर जाना है और आवेदन मेनू के सबमेनु स्वतः आवेदन करे पर क्लिक करना है तो आपकी स्क्रीन पर 1 फॉर्म भरने के लिए आ जायेगा।आपकी जमीन जिस भी क्षेत्र में उसका अनुभाग तहसील आदि चुनते हुए फॉर्म fillup करना है और अब ऑफलाइन आवेदन चालान खसरा को स्कैन कर अपलोड कर देना और सबमिट करते ही रसीद को प्रिंट कर उसमें sign करके पूरी 1 फ़ाइल बना लेना है जिसमे आपके सारे दस्तावेज जैसे offline आवेदन+सत्यापित खसरा प्रतिलिपि+चालान रसीद+rcms पावती रसीद रहेंगे।जिन्हें आपको अगले 7 दिवस के अंदर अपने तहसील में जाकर जमा कर देना।
RCMS PORTAL |
और इस प्रकार आप थोड़ी सी मेहनत और इस लेख की जानकारी से ऑनलाइन सीमांकन के लिए आवेदन बिना किसी अतिरिक्त खर्च के कर सकते हैं।
तो दोस्तों कैसा लगा आज का पोस्ट।हमे कमेंट में जरूर बताएं।कोई भी प्रश्न हो तो हमसे जरूर पूछें।पेज को like करे।post को भी like करें।#makeinindia#आत्मनिर्भर_मध्यप्रदेश
Thanx
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें