सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अपनी जमीन के बारे मे पता लगाएं।घर बैठे।

अपनी जमीन के बारे में पता लगाएं।

#revenue_services
#राजस्व_विभाग

नमस्कार दोस्तों ... आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे कितनी जमीन या किसी खेत के बारे में पता लगाया जाये।
कई बार ऐसा होता है कि किसान के पास कागजो में जितनी जमीन होती है या जमीन के जितने no होते हैं उतने सभी no या खेतों पर वह काबिज नही होता और उसे इसकी कोई जानकारी नही होती।
यदि काबिज है तो उसमें से कितने खेत या कुल कितने रकवे पर वह काबिज है।
यदि काबिज नही है तो कोनसा खेत और है जिस पर उसका कब्जा नही है और यदि ऐसा कोई खेत है तो वह कहा पर है।

जी हां दोस्तो किसान मित्रो कई बार हमें अपनी जमीन के कुल काबिज रकवे का पता ही नही रहता और छोटे मोटे खेत और जमीन पर हमारा कब्ज़ा ही नही रहता है।यदि हम उपज के आधार पर अंदाज़ लगा भी लेते हैं और जानकारी लेने अपने राजस्व मित्र पटवारी के पास जाते हैं,चूंकि पटवारी व्यस्ततम कर्मचारियों में से एक है तो छोटी सी जानकारी के लिए हमे कई वार भटकना पड़ता है।
ऐसे में स्वयं अपनी जमीन का परीक्षण करने बेहतर होगा

 इसके लिए आप सबसे पहले अपनी बही या बंदी या कंप्यूटर से अपनी खतौनी निकाल लेवे 
उसमे कुल कितने no दर्ज है उन सबके नक्शे निकल लेवे और फिर आप अपने प्रत्येक खसरा no के चारो ओर की सीमाओं से लगे अन्य खसरा no की नकल निकाल लेवे।
अब अपनी बन्दी/खतौनी में दर्ज किसी एक खसरा no या खेत के नक्शा के चारो ओर की सीमाओं के खेत किसके नाम है ये देखे और पता कर जाने कि अमुक पड़ोसियो से घिरे खेत पर मैं काबिज हु या नही।
यही प्रक्रिया आपको अपनी बन्दी में दर्ज प्रत्येक खसरा no के लिए अपनानी है और इससे आप स्वयं के परीक्षण से पता कर लेंगे कि आप अमुक खेत के no पर काबिज है या नहीं।

अब बात आती है यदि आप किसी खेत पर काबिज है तो उसके पूरे क्षेत्रफल/रकवे पर काबिज है या नही।
इसके लिए आप जिस खेत का परीक्षण कर रहे हैं उस खेत के दस्तावेज में दर्ज रकवे का अवलोकन करें।और अंदाज़ा लगाने का प्रयास करें कि दर्ज रकबे के अनुसार आपको अमुक खेत से किसी फसल की उतनी उपज प्राप्त हो रही है जितनी सरकारी आंकड़ों में बताई गई है(1.000हे0 में 30 क्विंटल गेंहू उत्पादन)।सरकारी आंकड़ों  की उपज और प्राप्त उपज में यदि 5 क्विंटल या उससे अधिक का अंतर हो तो समझे कि आप पूरी तरह से काबिज नही है।यह सटीक प्रक्रिया नही है।यह घर बैठकर अनुमान लगाने के संबंध में है कि आप सम्पूर्ण खेतो पर अपना कब्जा बनाये हैं या अनजाने में कुछ खेत छूटे है।
अगली पोस्ट मोबाइल app से अपने खेत के कुल रकवे की जानकारी पता करने के संबंध में होगी।
#read_to_be_knowledgble

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Form P-2( Khasra ) in Land Records? Important document for knowing your Land.

What is form P-2 ( khasra ) in land records ?Columns of khasra & it's description? #jaankaar   #landmutation   #bhoomi_namantran   #type_of_land_mutation #khasra #form_P-2 #Read_to_be_knowledgeable Hello Friends.... Today we will know about main record of land that is khasra.this is very important n main record.so basically khasra is a kind of register or jild in which numbers of land are arranged in increased manner like 1 2 3....So on. Number of lands are known as khasra number or survey number of land in particular area like revenue village of district. In one revenue village the total area of land are divided into many parts of land.each part of land have unique number in that particular area that is known as khasra number or survey number. When all khasra numbers are arranged in the form of P-2 then that jild or register of perticular area are called as KHASRA for that perticular area or revenue village. So form p-2 is a form designed by our ...

भू-दस्तावेज खतौनी (B-1) क्या होती है और इसकी क्या उपयोगिता है?

खतौनी या फार्म B-1 क्या है?जमीन से जुड़ी कौन सी जानकारी इसमें होती है? नमस्कार मित्रों.... पिछले पोस्ट से हम फार्म P-2 या खसरा और उसके खानावार/columnwise भरी जाने वाली एंट्रीज के बारे में जान चुके हैं। अब आगे इस पोस्ट में भू-अभिलेख के एक और महत्वपूर्ण दस्तावेज खतौनी या फार्म B-1 के बारे में जानेंगे। क्या होती है खतौनी? खतौनी भू-अभिलेख दस्तावेज होता है जिसमे  किसी एक क्षेत्र या राजस्व ग्राम में किसी कृषक या उसके परिवार द्वारा धारित कुल खेतों के नंबर या खसरा नंबर और उसकी कुल भूमि की जानकारी इंद्राज रहती है। खतौनी नाम से स्पष्ट है कि एक ऐसा रजिस्टर या जिल्द जिसमे कृषक या उसके परिवार द्वारा धारित कुल भूमि का विवरण खातेवार रहता है।इसीलिए इस दस्तावेज को खतौनी कहा जाता है। एक राजस्व ग्राम के कृषकों का यह विवरण राज्य सरकारों द्वारा एक निश्चित प्रारूप या फार्म B-1 के रूप में समाहित या संकलित होता है। अतः स्पष्ट है कि कृषकों का खातेवार विवरण जिस नियत प्रारूप में जो दस्तावेज बताता है वह खतौनी b1 कहलाता है। खतौनी भू-अभिलेख का सहायक दस्तावेज होता है जो कि ...

नामांतरण दाखिल-ख़ारिज क्या होता है, कैसे करना है Namantran Process Types ...