अपनी जमीन के बारे में पता लगाएं।
#revenue_services
नमस्कार दोस्तों ... आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे कितनी जमीन या किसी खेत के बारे में पता लगाया जाये।
कई बार ऐसा होता है कि किसान के पास कागजो में जितनी जमीन होती है या जमीन के जितने no होते हैं उतने सभी no या खेतों पर वह काबिज नही होता और उसे इसकी कोई जानकारी नही होती।
यदि काबिज है तो उसमें से कितने खेत या कुल कितने रकवे पर वह काबिज है।
यदि काबिज नही है तो कोनसा खेत और है जिस पर उसका कब्जा नही है और यदि ऐसा कोई खेत है तो वह कहा पर है।
जी हां दोस्तो किसान मित्रो कई बार हमें अपनी जमीन के कुल काबिज रकवे का पता ही नही रहता और छोटे मोटे खेत और जमीन पर हमारा कब्ज़ा ही नही रहता है।यदि हम उपज के आधार पर अंदाज़ लगा भी लेते हैं और जानकारी लेने अपने राजस्व मित्र पटवारी के पास जाते हैं,चूंकि पटवारी व्यस्ततम कर्मचारियों में से एक है तो छोटी सी जानकारी के लिए हमे कई वार भटकना पड़ता है।
ऐसे में स्वयं अपनी जमीन का परीक्षण करने बेहतर होगा
इसके लिए आप सबसे पहले अपनी बही या बंदी या कंप्यूटर से अपनी खतौनी निकाल लेवे
उसमे कुल कितने no दर्ज है उन सबके नक्शे निकल लेवे और फिर आप अपने प्रत्येक खसरा no के चारो ओर की सीमाओं से लगे अन्य खसरा no की नकल निकाल लेवे।
अब अपनी बन्दी/खतौनी में दर्ज किसी एक खसरा no या खेत के नक्शा के चारो ओर की सीमाओं के खेत किसके नाम है ये देखे और पता कर जाने कि अमुक पड़ोसियो से घिरे खेत पर मैं काबिज हु या नही।
यही प्रक्रिया आपको अपनी बन्दी में दर्ज प्रत्येक खसरा no के लिए अपनानी है और इससे आप स्वयं के परीक्षण से पता कर लेंगे कि आप अमुक खेत के no पर काबिज है या नहीं।
अब बात आती है यदि आप किसी खेत पर काबिज है तो उसके पूरे क्षेत्रफल/रकवे पर काबिज है या नही।
इसके लिए आप जिस खेत का परीक्षण कर रहे हैं उस खेत के दस्तावेज में दर्ज रकवे का अवलोकन करें।और अंदाज़ा लगाने का प्रयास करें कि दर्ज रकबे के अनुसार आपको अमुक खेत से किसी फसल की उतनी उपज प्राप्त हो रही है जितनी सरकारी आंकड़ों में बताई गई है(1.000हे0 में 30 क्विंटल गेंहू उत्पादन)।सरकारी आंकड़ों की उपज और प्राप्त उपज में यदि 5 क्विंटल या उससे अधिक का अंतर हो तो समझे कि आप पूरी तरह से काबिज नही है।यह सटीक प्रक्रिया नही है।यह घर बैठकर अनुमान लगाने के संबंध में है कि आप सम्पूर्ण खेतो पर अपना कब्जा बनाये हैं या अनजाने में कुछ खेत छूटे है।
अगली पोस्ट मोबाइल app से अपने खेत के कुल रकवे की जानकारी पता करने के संबंध में होगी।
#read_to_be_knowledgble
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें