B-1 फार्म या खतौनी को पढ़ना सीखें।
जानें खतौनी में आपकी जमीन के बारे में कहां क्या लिखा है?
जानें खतौनी में आपकी जमीन के बारे में कहां क्या लिखा है?
#जानकर #read_to_be_knowlegeble
#khatoni #B1
#khatoni #B1
नमस्कार मित्रों कल हमने खतौनी और उसकी उपयोगिता के बारे में जाना।
आज हम इस दस्तावेज की जानकारी के बारे में बात करेंगे।तो चलिए शुरू करते हैं...
भू-दस्तावेज खतौनी का विवरण
आज हम इस दस्तावेज की जानकारी के बारे में बात करेंगे।तो चलिए शुरू करते हैं...
भू-दस्तावेज खतौनी का विवरण
कॉलम 1(खाते का अनुक्रमांक) - इस कॉलम में सरल क्रमांक होता है जो कि किसानों के नाम के अनुसार हिंदीवर्ण माला अक्षर के आधार पर उस किसान को 1 कृषि वर्ष में उसके राजस्व ग्राम के लिए तैयार किये गए रजिस्टर में प्राप्त होता है।
कॉलम 2(भूमिस्वामी या शासकीय पट्टेदार का नाम)- इसमे किसान का नाम उसके पिता या पति का नाम साथ ही उसका पता एवं स्वत्व/हक का प्रकार आदि अंकित रहता है।
कॉलम 3(खाते में शामिल प्रत्येक भू मापन का क्रमांक) -- 1 किसान या उसके परिवार द्वारा धारित समस्त खसरा नम्बर अथवा खेतों के नंबर यहां अंकित रहते है।अतः आप यहां से जान सकते है कि आप के पास कितने खेत है।साथ ही इनका काउंटिंग योग भी इसी कॉलम में नीचे अंकित दर्ज रहता है।
कॉलम 4 - इसमे कॉलम 3 में लिखे खसरा नंबर का रकबा लिखा होता है।जिससे हम जान सकते है कि कौनसा खसरा क्र. या खेत का कितना क्षेत्रफल है।साथ ही सभी खसरावार लिखा गया रकवा या क्षेत्रफल का कुल योग इसी कॉलम में नीचे अंकित रहता है।जहाँ से आप जान पायेगे कि मेरे पास कुल कितनी भूमि है।
कॉलम 4 - इसमे कॉलम 3 में लिखे खसरा नंबर का रकबा लिखा होता है।जिससे हम जान सकते है कि कौनसा खसरा क्र. या खेत का कितना क्षेत्रफल है।साथ ही सभी खसरावार लिखा गया रकवा या क्षेत्रफल का कुल योग इसी कॉलम में नीचे अंकित रहता है।जहाँ से आप जान पायेगे कि मेरे पास कुल कितनी भूमि है।
तो दोस्तों यह 4 कॉलम बड़े ही महत्वपूर्ण है अपनी जमीन की जानकारी के बारे में पता करने के लिए।
#जानकर #read_to_be_knowlegeble
#khatoni #B1
#khatoni #B1
कॉलम 5 - इसमे किसान को 1 कृषि वर्ष में कितनी लगान देना होता उसकी किश्त के बारे में जानकारी होती है।स्पष्ट है कि कभी कभी किसान से लगान रुपये वसूली के नाम पर कई बार बिना आधार के ले लिए जाते है।लगान की सही किश्त यहा से पता कर सकते हैं।
कॉलम 6 से 22 तक के सभी कॉलम किसानों द्वारा दी जाने वाली देनदारियों से संबंधित है। कितनी वसूली देना है कितनी दे चुका है कितनी रकम बैंक में जमा हो चुकी है आदि जानकारी रहती है।
कॉलम 23 में आदेशो की जानकारी दर्ज रहती है। जैसे भूमि बंधक दर्ज मुक्त आदि।
कॉलम 6 से 22 तक के सभी कॉलम किसानों द्वारा दी जाने वाली देनदारियों से संबंधित है। कितनी वसूली देना है कितनी दे चुका है कितनी रकम बैंक में जमा हो चुकी है आदि जानकारी रहती है।
कॉलम 23 में आदेशो की जानकारी दर्ज रहती है। जैसे भूमि बंधक दर्ज मुक्त आदि।
स्पष्ट है कि किसान खतौनी के माध्यम से अपनी कुल धारित जमीन कुल खेतों के नंबर एवं दी जाने वाली लगान के बारे में पता कर सकते हैं।
ऐसे ही सरल भाषा मे लिखे लेख पड़ते रहे और अपने आप को अपडेट करते रहे मेरे यानी कुलदीप अरजरिया के साथ।
Dhanyavaad
#stay read
#जानकर_बने_हक_से_पूंछे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें