भू-अभिलेख नक्शा। बड़े काम का दस्तावेज। नमस्कार मित्रों..आज की यह पोस्ट भू अभिलेख विभाग के महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भू नक्शा की बारीकियों और उपयोगिता से संबंधित है, तो चलिए शुरू करते हैं... भू-नक्शा क्या है? #जानकार #भू-नक्शा #नक्शा #map #read_to_be_knowledgeble भू नक्शा भू-अभिलेख दस्तावेज है जो कि राजस्व विभाग के कर्मचारियों पटवारिओ द्वारा क्षेत्र समस्याओं में उपयोग किया जाता है। जैसा कि नाम से स्पष्ट है कि भूमि का नक्शा अर्थात किसी एक राजस्व ग्राम की कुल भूमि के खेतों या भू-खंडों का एक निश्चित मापमान पर आधारित मानचित्र जिसमे प्रत्येक भू खंड या खेत की स्थिति के साथ ही उसका आकार,प्रकार एवम खसरा नंबर दर्शित रहता है। भू खंड की स्थिति से आशय है कि कहां पर अमुक खेत स्थित है उसकी लोकेशन क्या है। भू खंड का आकार अर्थात उसकी तीनो या चारों ओर की सीमाओं की स्थिति कैसी बनी हुई है। भू खंड का प्रकार अर्थात उसकी नवैयत जैसे जंगल भूमि,रास्ता,कुआ देवस्थान या अन्य प्रयोजन से संबंधित है जिसको दर्शाने के लिए मानचित्र के निश्चित अलामातों/चिन्ह का उपयोग किया ज...
Short Sweet Simple way to give info about land records rights n process in revenue depatments. #read_to_be_knowledgeble