सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अपनी जमीन के बारे मे पता लगाएं।घर बैठे।

अपनी जमीन के बारे में पता लगाएं। #revenue_services #राजस्व_विभाग नमस्कार दोस्तों ... आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे कितनी जमीन या किसी खेत के बारे में पता लगाया जाये। कई बार ऐसा होता है कि किसान के पास कागजो में जितनी जमीन होती है या जमीन के जितने no होते हैं उतने सभी no या खेतों पर वह काबिज नही होता और उसे इसकी कोई जानकारी नही होती। यदि काबिज है तो उसमें से कितने खेत या कुल कितने रकवे पर वह काबिज है। यदि काबिज नही है तो कोनसा खेत और है जिस पर उसका कब्जा नही है और यदि ऐसा कोई खेत है तो वह कहा पर है। जी हां दोस्तो किसान मित्रो कई बार हमें अपनी जमीन के कुल काबिज रकवे का पता ही नही रहता और छोटे मोटे खेत और जमीन पर हमारा कब्ज़ा ही नही रहता है।यदि हम उपज के आधार पर अंदाज़ लगा भी लेते हैं और जानकारी लेने अपने राजस्व मित्र पटवारी के पास जाते हैं,चूंकि पटवारी व्यस्ततम कर्मचारियों में से एक है तो छोटी सी जानकारी के लिए हमे कई वार भटकना पड़ता है। ऐसे में स्वयं अपनी जमीन का परीक्षण करने बेहतर होगा  इसके लिए आप सबसे पहले अपनी बही या बंदी या कंप्यूटर से अपनी खतौनी निकाल लेवे...